Punjab: कांग्रेस की अंदरूनी कलह होगी खत्म? नवजोत सिंह सिद्धू ने की प्रियंका और राहुल गांधी से मुलाकात, जल्द फैसला संभव
नवजोत सिंह सिद्धू और प्रियंका गांधी (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. पार्टी आलाकमान लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) बनाम नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सियासी लड़ाई को शांत करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले. इस मुलाकात के बाद पंजाब में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू का कांग्रेस के दो बड़े नेताओं से मिलना इस कलह को क्या अंजाम देगा यह जल्द ही सामने आ जाएगा. Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव को लेकर सियासत हुई तेज, अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली के ऐलान को बताया नाटक.

प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई''. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू ने राहुल गांधी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की. पंजाब में कांग्रेस के भीतर ही चल रही सियासी तनातनी के बीच ये मुलाकात काफी अहम है.

नवजोत सिंह सिद्धू लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं ऐसे में दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद यह सियासी जंग कहा जाकर थमेगी इस पर सभी की नजर होगी.

रिपोर्ट्स की मानें, तो पार्टी जल्दी ही एक मीटिंग करेगी जिसमें पंजाब मामले को लेकर चर्चा होगी. पार्टी जल्द पंजाब को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है.

बता दें कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अंदरूनी कलह से जूझना पड़ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह का झगड़ा पार्टी को महंगा पड़ सकता है, इसलिए पार्टी आलाकमान जल्द से जल्द इस कलह को खत्म करना चाहता है.