Namaste Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, इस शानदार दौरे के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त पीएम मोदी
पीएम मोदी की तारीफ में ट्रंप ने लिखा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गर्मजोशी से गले मिले. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया. उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया संग साबरमती आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने चरखा भी चलाया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ थे. डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर्स डायरी पर अपने हस्ताक्षर के साथ लिखा है- मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शानदार दौरे के लिए शुक्रिया. (To my great friend prime minister Modi. Thank You for this wonderful visit) इस दौरान ट्रंप और मेलानिया ने बापू की तस्वीर पर माला चढ़ाई. वहीं पीएम ने ट्रंप को संगमरमर के बने गांधी जी के तीन बंदर दिखाए.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आश्रम का भ्रमण कराया. बता दें कि ट्रंप यहां से निकलकर मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में विशाल नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए लगभग एक लाख लोग इकट्ठे हुए हैं. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसे डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित किया गया है. यह आयोजन पिछले साल भारतीय अमेरिकियों द्वारा ह्यूस्टन में मोदी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित किया गया है.

राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है. ज्ञात हो कि अहमदाबाद में पीएम मोदी न सिर्फ ट्रंप की मेजबानी कर रहे हैं, बल्कि इस दौरान उनके खाने-पीने का खास इंतजाम भी किया गया है. जानकारी दी गई है कि उनके खानपान में भरतीय व्यंजनों (Indian Dishes) को शानदार तरीके से पेश किया जाएगा और गुजरात के विशेष व्यंजन उन्हें परोसे जाएंगे. राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में शिरकत करने वाले हैं. इस दौरे के दौरान आश्रम में ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भोजन करेंगे.