बीजेपी नेता मुकुल रॉय का दावा, कहा- पश्चिम बंगाल के सीपीएम, कांग्रेस और TMC के 107 विधायक हमसे जुड़ने को तैयार
मुकुल रॉय (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) और गोवा (Goa) के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर है. दरअसल, बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शनिवार को कोलकाता (Kolkata) में ऐसा दावा किया है जिससे पश्चिम बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मच सकती है. मुकुल रॉय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के सीपीएम, कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. हमारे पास उनकी लिस्‍ट तैयार है और वो हमारे संपर्क में हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है.

इसी साल मई महीने में टीएमसी और सीपीएम के विधायकों और पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा था. हाल के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी सफलता मिली थी. इसी के आधार पर के आधार पर बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी स्थिति और मजबूत करने की जुगत में लगी है. गौरतलब है कि साल 2016 में पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीट हासिल हुई थी. यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री मामला: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोर्ट ने भेजा समन, 25 जुलाई को पेश होने को कहा

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में प्रचार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. उधर, बीजेपी ने अपने विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर छह जुलाई से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि  राज्य में पार्टी के 42 लाख से अधिक सदस्य है और वह सदस्यता अभियान के दौरान उसे बढ़कार एक करोड़ से अधिक करने का प्रयास करेगी.