आइजोल: मिजोरम (Mizoram Assembly Elections) की 40 विधानसभा सीटों के बुधवार को मतदान शुरू हो गए हैं. यह मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चलेंगे. राज्य में पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस हैट्रिक बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं बीजेपी ‘कांग्रेस मुक्त पूर्वोत्तर’ के सपने को साकार करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही है. राज्य में 7.68 लाख मतदाताओं में 3.74 लाख पुरुष और 3.93 लाख महिलाएं हैं.राज्य में पिछले 10 सालों से कांग्रेस सत्ता में है, साथ ही राज्य के आंकड़े रहें है कि यहां कोई भी दल लगातार दो बार से ज्यादा सत्ता में नहीं रह पाया है.
मिजोरम (Mizoram) में 7,70,395 मतदाता हैं जो 1,164 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. त्रिपुरा के छह शिविरों में रहने वाले ब्रू शरणार्थियों के लिए ममित जिले के कानहमुन गांव में अतिरिक्त 15 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. असम, मणिपुर और त्रिपुरा के साथ राज्य की सीमाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. मिजोरम के डीजीपी ने इन राज्यों में अपने समकक्षों से सहयोग मांगा है.
Voting for 40 constituencies in Mizoram begins. Polling to conclude at 4 pm. #MizoramElections pic.twitter.com/7wHPcVQLsL
— ANI (@ANI) November 28, 2018
Mizoram: Visuals from a polling station in Zarkawt, Aizawl. Polling for the 40 constituencies in the state will begin at 7 am. #MizoramElections pic.twitter.com/BnKJsWf36E
— ANI (@ANI) November 28, 2018
Voting underway in Mizoram, visuals of people queuing up to vote at a polling station in Kanhmun #MizoramElections pic.twitter.com/VykFjNTYEm
— ANI (@ANI) November 28, 2018
गौरतलब है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मिजोरम में चुनाव प्रचार किया.