Exit Polls 2023: पांच राज्यों में किसकी ताजपोशी? आज साफ होगी तस्वीर; जानें कब और कहां देखें एग्जिट पोल
Representational Image | PTI

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हो रही है. इससे पहले चार अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुके हैं. तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही सबकी नजरें पांचों राज्यों के एग्जिट पोल पर रहेंगी. पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं. इससे पहले गुरुवार शाम को अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए जाएंगे. इन पोल के जरिए यह अनुमान लगाया जाएगा कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है या कितनी सीटें जीत रही है. ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बोलीं- बंगाल मस्ट लीड इंडिया.

एक्जिट पोल में लगभग साफ हो जाएगा की किस राज्य में किस दल को कितनी सीटें मिल रही हैं और वहां सरकार किसकी बनने जा रही है. हालांकि अंतिम नतीजे तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे. 2024 के आम चुनाव से पहले ये आखिरी बड़े विधानसभा चुनाव हैं.

क्या है एग्जिट पोल

एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे है जो मतदान के दिन किया जाता है. इसमें मतदान करके बाहर निकले मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किस पार्टी या प्रत्याशी को वोट दिया है. इस तरह से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाया जाता है कि चुनावी नतीजे क्या होंगे. हालांकि एग्जिट पोल कई बार गलत भी साबित होते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सर्वे के दौरान मतदाता कई बार सही जवाब नहीं देते हैं. ऐसे में सटीक अनुमान लगाना मुश्किल होता है.

कब देख सकेंगे एग्जिट पोल्स

चुनाव आयोग द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार,अब टीवी चैनल एग्जिट पोल्स का प्रसारण शाम 5.30 बजे से प्रसार‍ित कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल्स दिखाने के लिए समय शाम 6.30 से बदलकर 5.30 बजे क‍िया गया है.

कहां देखें एग्जिट पोल

सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स के नतीजे गुरुवार 30 नवंबर को शाम 5:30 के बाद घोषित किए जाएंगे. आप विभिन्न समाचार चैनलों पर एग्जिट पोल्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा आप आप समाचार चैनलों के यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एग्जिट पोल्स देख सकते हैं. आप latestly.com पर एग्जिट पोल्स की तमाम अपडेट पढ़ सकते हैं.