मिजोरम (Mizoram) विधानसभा चुनाव 2018 (Assembly Elections 2018) के लिए सभी 40 सीटों पर 8 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. 11 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले सभी को बेसब्री से 7 दिसंबर को आने वाले एग्जिट पोल्स (Exit Polls) का इंतजार है. पूर्वोत्तर के छोटे से राज्य मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस (Congress) को 34, एमएनएफ (MNF) को 5 और और एमपीसी (MPC) को 1 सीट मिली थी. हालांकि इस बार इन तीन दलों के अलावा बीजेपी (BJP) भी इस चुनावी रण में है. वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री लाल थनहावला (Lal Thanhawla) हैं.
साल 2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी मिजोरम के रण को भी भगवा से रंगना चाहती है. बीजेपी इस बार पूर्वोत्तर में भी कमल खिलाने के अपने सपने को साकार करना चाहती है.
गौरतलब है कि मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है. बता दें कि साल 2013 में हुए यहां हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले केवल एक एग्जिट पोल आया था. यह पोल INDIA TV CVOTER ने किया था, लेकिन इस पोल के मुताबिक नतीजे एक दम विपरीत थे. इस पोल के मुताबिक INC को 19, MNF (मीजो नैशनल फ्रंट) को 14 और अन्य दलों को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि असल में आए नतीजे इन अनुमानों से बेहद अलग थे. नतीजों में कांग्रेस ने 29 सीटें अपने नाम की थीं जबकि MNF ने 6 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. इसके अलावा राज्य की 5 सीटें खाली रह गई थीं.