बंगाल की राजनीति में आज काफी हलचल भरा दिन रहा. क्योंकि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. इससे पहले साल 2014 में अभिनेता तृणमूल कांग्रेस के कोटे से राज्य सभा पहुंचे थे. जिसके बाद मिथुन दा आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम मोदी की रैली में पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम का आशीर्वाद लेते हुए बीजेपी में अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत की है.
इस मेगा मंच से भाषण देते हुए मिथुन ने कहा मेरा सपना था कि कुछ बड़ा करूं. लेकिन मैंने खुद को कभी इतने बड़े मंच पर होने की कल्पना नहीं की थी, जहां इतने बड़े लीडर और दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के पीएम नरेंद्र मोदी जी मौजूद हो. इसके साथ ही मिथुन ने कहा कि वो गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं. क्योंकि मैं जो बोलता हूं वो करता हूं. मैं पानी का सांप नहीं कोबरा हूं. यह भी पढ़े: West Bengal Elections 2021: कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड के मंच से झंडा लहराकर बीजेपी के बने मिथुन चक्रवर्ती, पीएम मोदी का किया स्वागत
I once dreamt of doing something big in life but I never dreamt of being on a platform where such big leaders and the leader of the biggest democracy, Prime Minister Narendra Modi ji will be present: BJP leader Mithun Chakraborty at Brigade Parade Ground in Kolkata pic.twitter.com/72zTKuGfr2
— ANI (@ANI) March 7, 2021
आपको बता दे कि जिस मंच से मिथुन दा ने बीजेपी ज्वाइन किया वहां कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. मिथुन के पार्टी ज्वाइन के बाद तमाम बीजेपी नेताओं ने भी उनका पार्टी में स्वागत किया है.
आपको बता दे कि जब मुंबई में मिथुन के घर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की थी. उसके बाद से उनके बीजेपी में ज्वाइन की खबरें शुरू हो गई थी.