कोलकाता, 7 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कमल का दामन थाम लिया है. ब्रिगेड ग्राउंड मैदान में बने मंच पर बीजेपी का झंडा लहराकर मिथुन चक्रवर्ती पार्टी में शामिल हुए. मशहूर अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मंच पर पहुंचने पर उनका स्वागत भी किया है. राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में करीब दो बजे से बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके पहुंचने के डेढ़ घंटे पहले ही मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के चुनावी मंच पर पहुंचे थे.
मिथुन चक्रवर्ती के मंच पर पहुंचने के बाद भीड़ में खासा उत्साह देखा गया. मिथुन ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आदि बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा में लाने की कोशिशें पिछले डेढ़ महीने में परवान चढ़ीं. बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मिथन चक्रवर्ती ने भेंट की थी. जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगीं थीं.
Kolkata: Mithun Chakraborty greets Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Brigade Parade Ground pic.twitter.com/meZyczEJFZ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
अब प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता रैली के मौके पर भाजपा में शामिल होकर उन्होंने सभी अटकलों को विराम दे दिया. माना जा रहा है कि मिथुन की लोकप्रियता से बंगाल में भाजपा को चुनानी लाभ हो सकता है. मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे.