श्रीनगर: कभी बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बीजेपी पर तंज कसा है. राजधानी दिल्ली में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में बोलते हुए मुफ्ती ने कहा कि खुदा का शुक्र है कि गायों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ़्ती ने कहा कि भारत के लिए पाकिस्तान से बात करने का यह ‘सही समय' है क्योंकि पड़ोसी देश के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी सेना का एक ‘प्रतिनिधि' माना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर अब इस बार दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरूआत होती है तो यह ‘लाभकारी' साबित होगी.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में बहुत अंतर है. वाजपेयी जमीन से जुड़े थे. वे पीछे मुड़कर नहीं देखते थे, जबकि अब बीजेपी चुनाव जीतने पर फोकस कर रही है.
गौरतलब हो कि बीते 21 नवंबर को एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद जम्मू और कश्मीर विधानसभा को भंग कर दिया गया. इससे पहले मुख्यधारा के तीन दलों ने साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, वहीं, इसका विरोध करते हुए बीजेपी समर्थित पीपल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
विधानसभा को भंग करने की घोषणा से तुरंत पहले पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया था. वहीं, बीजेपी भी पीडीपी के विद्रोही विधायकों और सज्जाद लोन के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी थी.