श्रीनगर: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरूवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से की गई बातचीत की पेशकश का जवाब देंगे. पार्टी ने कहा कि इस गतिरोध को दूर करने का बातचीत ही एक जरिया है. खान ने इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के बीच एक बैठक का प्रस्ताव दिया था.
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीडीपी ने कहा, ‘‘धन्यवाद पीएम@इमरान खान पीटीआई सकारात्मक अंदाज के लिये आपका धन्यवाद. हमें उम्मीद है कि पीएम @नरेंद्रमोदी आपकी भावनाओं का वाजिब जवाब देंगे. इस गतिरोध से बाहर निकलने का बातचीत ही एक मात्र रास्ता है.’’
Thank you PM @ImranKhanPTI for your positive gesture. We hope PM @narendramodi will reciprocate your sentiments. Dialogue is the only way out of this stalemate. @MEAIndia @Ajaybis https://t.co/q5tmVRBPVm
— J&K PDP (@jkpdp) September 20, 2018
इस साल 19 जून तक जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार चलाने वाली पीडीपी पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के एक ट्वीट का जवाब दे रही थी. फैसल ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सकारात्मक भावना से पैगाम भेजा है और अपनी भावनाओं से अवगत कराया है. आइए बात कर सभी मुद्दों का हल करते हैं.हम भारत से औपचारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.’’