नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. दिल्ली में एमसीडी (MCD) के फंड को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. दोनों तरफ से इस मसले पर लगातार बयानबाजी हुई है. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है. बीजेपी वाले इसे चोरी मत कर लेना.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है. ये पैसे सैलरी के लिए दिए जा रहे है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूँ कि इसे भी चोरी मत कर लेना और सफाई कर्मचारीयों से भी अपील करता हूँ कि इन पर नजर रखना. यह भी पढ़ें-दिल्ली निगम के शिक्षकों को पिछले 5 महीने से नहीं मिला वेतन, MCD को दी चेतावनी- सैलरी नहीं मिली तो टीकाकरण अभियान में नहीं होंगे शामिल
AAP का ट्वीट-
दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है।
ये पैसे सैलरी के लिए दिए जा रहे है। मैं भाजपा से कहना चाहता हूँ कि इसे भी चोरी मत कर लेना और सफाई कर्मचारीयों से भी अपील करता हूँ कि इन पर नज़र रखना- उपमुख्यमंत्री @msisodia pic.twitter.com/QBS7MWJkZb
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2021
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र और MCD में भाजपा सरकार है. भाजपा की केंद्रीय सरकार देश के सभी नगर निगमों को संविधान के अंतर्गत पैसा देती है. चाहे किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो. लेकिन केवल और केवल दिल्ली के नगर निगम जिसमें भाजपा की ही सरकार है, उसे पैसा नहीं दे रही.