क्या केजरीवाल सरकार  छिपा रही है COVID-19 से मरने वालों के आंकड़े? उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति चेयरमैन के बयान से खलबली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जय प्रकाश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर राजधानी दिल्ली चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसके साथ ही इलाज को लेकर और अस्पताल में जो हालात हैं उसे लेकर केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government) विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जय प्रकाश (Jai Prakash) ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च महीने से लेकर 10 जून तक तीन निगमों में कुल 2,098 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इन लोगों का अंतिम संस्कार भी किया गया है.

ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े की मानें तो बुधवार तक राजधानी में कुल 984 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.जबकि एमसीडी का कहना है कि दिल्ली में अब तक 2,098 लोगों जान कोविड-19 से हुई है. यह भी पढ़ें-दिल्ली: COVID-19 के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 32 हजार 810 हो गई है. जिसमें कोरोना के 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 12 हजार 245 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. ऐसे में ये आंकडे सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा सकती है.