दिल्ली: COVID-19 के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits- IANS and Facebook)

नई दिल्ली, 11 जून : दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से और 48 लोगों की मौत हो जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले और राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाबत विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं गृहमंत्री अमित शाह से मिला और उनके साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया है."

दिल्ली में बुधवार को 48 मौतें हुईं, जिसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 984 हो गई. कोविड-19 के 1,501 नए मामले आए हैं. यह राष्ट्रीय राजधानी में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे के लिए चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

वहीं राजधानी में कोरोना के मामले 32,800 के पार हो गई है जबकि देश में कोविड-19 की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है. वहीं इस संक्रमण के कारण 7 हजार 745 लोगों की मौत हो गई है.