मध्यप्रदेश: बीजेपी के एक और नेता मनोज ठाकरे की हत्या, पत्थर से कुचला हुआ शव मिला
बीजेपी नेता मनोज ठाकरे (Photo Credit-ANI)

मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक और नेता की हत्या की खबर है. प्रदेश के बरवानी जिले के बलवाडी़ में बीजेपी के नेता के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बलवाड़ी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे (Manoj Thackeray) का शव वारला (Warla) पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र में एक मैदान में मिला है. मिली जानकारी के अनुसार वह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. उनका सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला है. माना जा रहा है कि सिर पर पत्थर मारकर उनकी हत्या की गई है. शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है. उनका शव जिस स्थान पर मिला है वह वारला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर राज्य की नई कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस बदलाव की बात करती थी लेकिन यह बदलाव क्या है? यहां हत्याएं शुरू हो गई हैं, इंदौर में एक हत्या, फिर मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या, बड़वानी में एक अन्य बीजेपी नेता की हत्या. अपराधी आज निर्भीक हैं. कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. यह भी पढ़ें- अमित शाह को एम्स दिल्ली से मिली छुट्टी, स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए हुए थे भर्ती

बता दें कि तीन दिन पहले गुरुवार शाम (17 जनवरी) मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता प्रह्लाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मनीष बैरागी को गिरफ्तार किया, जो खुद बीजेपी कार्यकर्ता है. बंधवार पर हमला उस वक्त हुआ था, जब वे जिला सहकारी बैंक के सामने खड़े थे. प्रहलाद बंधवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. हालांकि, इस हत्या पर राजनीति भी तेज हुई और शिवराज सिंह चौहान उनके परिजनों से मिलने भी पहुंचे थे.