Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र में पिछले कई दिन से भारी बारिश जारी है. जिसकी वजह से कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते नंदुरबार में एक हादसा हो गया. यहां 16 जुलाई को पति-पत्नी अपने एक 6 महीने के बच्चे के साथ कहीं बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में एक उफनते नाले को पास करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया. जिससे वे पानी में गिर पड़े. पानी में गिरते ही पति-पत्नी और बच्चा तेज बहाव में बह गए. पति-पत्नी तो किसी तरह से बच गए. लेकिन बच्चा तेज बहाव में बह गया. जिसका शव घटना के दूसरे दिन बरामद किया गया.
हादसे को लेकर नंदुरबार के तहसीलदार दीपक गिरासे (Nandurbar Tahsildar Dipak Girase) ने बताया कि घटना बीती रात की हैं. रात के 11 बजे मनोज ठाकरे अपनी पत्नी और 6 महीने के बच्चे के साथ शहादा की ओर जा रहे थे. उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ही उफनते नाले को पार करने की कोशिश की. लेकिन नाले में बह रहे तेज प्रवाह धारा में बह गए. हादसे के बाद वे और उनकी पत्नी किसी तरह से बचने में कामयाब रहे. लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से उनका बच्चा पानी में बह गया. यह भी पढ़े: Storm And Rain In Four Cities: महाराष्ट्र के छह शहरों में तेज हवाओं और बारिश से हुआ बड़ा नुकसान, पेड़ की डाल गिरने से हुई एक की मौत
6 महीने का बच्चा पानी में बहा:
#WATCH | Nandurbar, Maharashtra: A 6-month-old infant, travelling with his parents, was washed away in swift currents of an overflowing nallah on 16th July. His body was recovered on 17th July.
Nandurbar Tahsildar Dipak Girase says, "At 11 pm last night, Manoj Thackeray, his… pic.twitter.com/VkTZEpC9cY
— ANI (@ANI) July 18, 2024
तहसीलदार गिरासे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चे के शव को ढूढने की कोशिश की गई. जिसके शव को नाल से कुछ दूर 17 जुलाई को बरामद किया गया.