अमित शाह को एम्स दिल्ली से मिली छुट्टी, स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए हुए थे भर्ती
अमित शाह (Photo Credits: BJP4India)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीजेपी के मीडिया समन्वयक अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने रविवार को यह जानकारी दी. अमित शाह को स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह को सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी.

अमित शाह ने स्वाइन फ्लू होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. अमित शाह ने ट्वीट किया था कि मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा. गुरुवार को अमित शाह से मिलने के लिए बीजेपी नेताओं का तांता लगा था. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, अनिल बलूनी समेत पार्टी के कई नेताओं ने एम्स जाकर वहां भर्ती पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने अखिलेश-मायावती गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- BJP मजबूत नहीं तो बुआ के पास भतीजा क्यों गया

22 जनवरी को अमित शाह की बंगाल में रैली

अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में 22 जनवरी को पहली रैली को संबोधित करेंगे. वह 23 जनवरी को बीरभूम और झाड़ग्राम जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, 24 जनवरी को दक्षिण परगना और नदिया जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल को एक वरीयता वाला राज्य के रूप में चुना है.