पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी के बयान का किया स्वागत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (L. K. Advani) द्वारा की गई परोक्ष आलोचना का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को स्वागत किया और कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता का बयान 'अर्थपूर्ण' है.

ममता ने ट्वीट किया, "सर्वाधिक वरिष्ठ राजनेता, पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापकों में से एक, आडवाणी जी द्वारा लोकतांत्रिक शिष्टाचार के बारे में जताया गया विचार अर्थपूर्ण है. तय ही है कि अपनी आवाज उठाने वाले सभी विपक्षी नेता राष्ट्र विरोधी नहीं हैं. हम उनके बयान का स्वागत करते हैं और विनम्रतापूर्वक उनके प्रति सम्मान जताते हैं."

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: गूगल पर विज्ञापन देने में बीजेपी अव्वल, देखें टॉप 6 पार्टियों के नाम

आडवाणी ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि उनकी पार्टी ने कभी भी उससे राजनैतिक रूप से सहमति नहीं रखने वालों को 'राष्ट्र विरोधी' के रूप में नहीं देखा बल्कि उन्हें केवल अपना 'विपक्षी' माना.