नागपुर. महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद हुए पहले चुनाव में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) को तगड़ा झटका लगा है. आलम यह है कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) का गढ़ कहे जाने वाले नागपुर (Nagpur Zilla Parishad) में भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है. बताना चाहते है कि बीजेपी नागपुर में जिला परिषद चुनाव हार गई है. मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी के गांव धापेवाड़ा में भी भाजपा उम्मीदवार की हार हुई है. वही कांग्रेस 31 सीटों पर जीत के साथ इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
वही अब तक के नतीजों में 58 में से 31 सीटों पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को 14 सीटों पर जीत मिली है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 10, शिवसेना को 1 और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली हैं. यह भी पढ़े-Maharashtra ZP Election Results 2020 Live News Updates In Hindi: नंदुरबार जिला परिषद में बीजेपी ने रोका कांग्रेस का विजय रथ
ANI का ट्वीट-
Maharashtra: Bharatiya Janata Party loses Zila Parishad elections in Nagpur. BJP faces defeat in Union Minister Nitin Gadkari's home village Dhapewada. Congress emerges as single largest party with 31 seats.
— ANI (@ANI) January 8, 2020
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के नागपुर में ही आरएसएस का मुख्यालय है. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह क्षेत्र नागपुर ही है. ऐसे में यहां बीजेपी की हार होना कई सारे सवाल खड़े कर रही है.