मुंबई:- नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) के लागू होने के बाद भी इससे उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra) में महा विकास अघाड़ी की सरकार ने भी संकेत दे दिया है कि वह राज्य में सीएए को लागू नहीं करेगी. दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut ) ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी भी अपने सहयोगी दलों के साथ हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) और केरल ( Kerala) पहले ही अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून को न लागू करने का मन बना चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की सरकार में किसी प्रकार कोई मनमुटाव नहीं है.
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस सभी मुद्दों पर एकजुट हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी सोमवार को यह दावा किया था कि उसे विपक्षी दलों की बैठक के बारे में जानकारी नहीं है. शिवसेन की तरफ से कहा था कि उद्धव ठाकरे के निर्णय के बाद फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला कहा, PM में हिम्मत नहीं स्टूडेंट्स के आगे खड़े होने की.
गौरतलब हो कि हाल के कुछ दिनों में नागरिकता कानू्न (Citizenship Amendment Act) के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं और कुछ जगहों पर तो विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. हालांकि कई जगहों पर नागरिकता कानून के समर्थन में भी लोग रैलियां निकाल रहे है. नागरिकता कानून 2019 पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा ने 5 से 15 जनवरी के दौरान जनसंपर्क अभियान का ऐलान कर रखा है.