मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly election 2019) से पहले एनसीपी छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों पर सीधा हमला करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को उन्हें ‘‘कायर’’ करार दिया. पवार ने कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें उनका सही स्थान दिखायेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सांगली और कोल्हापुर यात्रा से पहले उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘वह (फडणवीस) कुछ घंटों के लिए केवल एक बार वहां (बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में) गए और फिर कभी नहीं गए.’’
उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों की भी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘‘वे कायर हैं... महाराष्ट्र के लोग चुनावों में इस तरह के लोगों को ध्यान में रखेंगे.’’पार्टी के पूर्व नेता उदयनराजे भोसले सांसद के रूप में इस्तीफा देकर कल भाजपा में शामिल हो गये थे.