रांची, 7 मार्च: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार यानी आज रांची में देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उपर तंज कसते हुए कहा है, 'प्रधानमंत्री के पास विदेश जाने का समय है. आज पश्चिम बंगाल में जाने के लिए उनके पास समय है. लेकिन देश की राजधानी के पास 20 किलोमीटर पर पिछले 100 दिनों से किसान आंदोलन पर बैठे हैं उनके पास किसानों से मिलने का समय नहीं है.'
इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का क्रेडिट धोनी को दिया है. उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों ने बहुत योगदान दिया है उसमें पूर्व कप्तान धोनी का भी महत्वपूर्ण योगदान है.' उन्होंने बताया कि, 'इंग्लैंड दौरे के दौरान द्रविड़ ने मुझसे कहा कि कप्तानी उनके खेल को प्रभावित कर रही है जिसकी वजह से वह इस पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. मैंने तेंदुलकर को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को कहा लेकिन उन्होंने भी यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया.'
Among players to have contributed greatly to Indian Cricket is former captain MS Dhoni. During India's tour to England, Rahul Dravid told me that captaincy was affecting his gameplay & he wanted to resign. I asked Sachin Tendulkar to take over, but he denied too: Sharad Pawar pic.twitter.com/XJVNNJvEUP
— ANI (@ANI) March 7, 2021
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का लगवाया टीका
उन्होंने आगे बताया कि, 'जब मैंने सचिन से पूछा कि यह जिम्मेदारी आखिर कौन उठाएगा? तो उन्होंने धोनी के नाम की सिफारिश करते हुए कहा कि हमारे पास एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट को लोकप्रिय बना सकता है. इस तरह धोनी को जिम्मेदारी दी गई, जिनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर में पहचान मिली. मुझे गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं.'
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने यह सब बातें रविवार यानी आज रांची के हरमू मैदान में आयोजित एनसीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है.