महाराष्ट्र: NCP विधायक दिलीप वलसे पाटिल बने प्रोटेम स्पीकर, महा विकास अघाड़ी का विश्वासमत कल
एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल (Photo Credits-Facebook)

मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) ने मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गुरूवार शाम ली. इसी कड़ी में उन्होंने आज मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव सरकार 30 नवंबर को बहुमत साबित करने जा रही है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वही शनिवार को एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल (NCP MLA Dilip Walse Patil ) को प्रोटेम स्पीकर बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए 3 दिसंबर तक का समय दिया था.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) अब तय समय से पहले बहुमत साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबरें यह भी हैं कि सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करने से पहले बहुमत परीक्षण करा लेना चाहती है. महाराष्ट्र में लंबे समय तक चले सियासी ड्रामे के मद्देनजर उद्धव सरकार किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहती. दिलीप वलसे पाटिल के प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद बीजेपी के प्रोटेम स्पीकर रहे कालीदास कोलंबकर को पद से हटा दिया गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र: प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर ने विधायकों को दिलाई शपथ

एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल बने प्रोटेम स्पीकर

वही बहुमत से पहले महाविकास अघाड़ी का दावा कर रही है कि 162 विधायकों का समर्थन है. साथ ही यह संख्या और भी बढ़ सकती है. शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें उद्धव सरकार बहुमत साबित करेगी.