मुंबई. कोरोना (Coronavirus in India) का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसी बीच खबर है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (NCP Leader Jitendra Avhad) जो कोरोना से संक्रमित पुलिस वाले के संपर्क में आए थे वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एनसीपी नेता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गौर हो कि पिछले दिनों कोविड-19 से पीड़ित के संपर्क में आने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने अपना कोरोना का टेस्ट कराया था. हालांकि अच्छी खबर यह थी कि उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई थी. जिसके बाद एहतियातन उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया था. तब से वे अपने घर में थे. जितेंद्र आव्हाड ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां पिछले कुछ वीक में कई लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अपनी COVID-19 परीक्षण रिपोर्ट जारी की जो आई नेगेटिव
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र कोरोना को लेकर देश में टॉप में बरकरार है. सूबे में लॉकडाउन के बावजूद भी महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है. इसके साथ ही राज्य में 251 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. जबकि 722 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.