कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 लागू कर दिया गया है. जो 3 मई तक लागू रहेगा. दरअसल कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. कोरोना वायरस कई लोगों को अपने चपेट में ले चूका है. फिर इसमें हर हर तबके लोग शामिल हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. इसी बीच राजधानी से यह खबर आई थी कि आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड से जुड़े 16 लोगों के सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. जिसके बाद जितेंद्र आव्हाड ने खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया था. लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्ट भी शेयर किया है.
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्टों ने उनके पॉजिटिव होने का दावा किया था. जिसका जिक्र आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के मामले में महाराष्ट्र अव्वल नंबर है. मंगलवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई थी. जबकि मंगलवार को 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं धारावी में बुधवार को 5 नए मामलें सामने आए हैं.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra Minister Jitendra Awhad releases his #COVID19 test report which came negative. Some media reports claimed he had tested positive. pic.twitter.com/gVcctdEfQe
— ANI (@ANI) April 15, 2020
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रही है. लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर किसी को भी सरकार छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि विधायक ने लॉकडाउन का कथित उल्लंघन करने का आरोप है.