MNS चीफ राज ठाकरे ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- सरकार को अपने अभियान के लिए सचिन और लता का इस्तमाल नहीं करना चाहिए
राज ठाकरे (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 7 फरवरी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने केंद्र सरकार के उपर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को अपने अभियान के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को इस्तमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के लिए अक्षय कुमार जैसे लोगों का इस्तेमाल करना चाहिए. उनका कहना है कि सचिन और लता भारत रत्न से सम्मानित हैं. उनकी अपनी प्रतिष्ठा है और सरकार को इसका ख्याल रखना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार ने भी किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करने पर सचिन तेंदुलकर को नसीहत दी थी. पवार ने कहा कि, 'सचिन को किसानों के बारे में बोलने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पूरा होता नजर आ रहा है सचिन तेंदुलकर का सपना, बेटे अर्जुन ने किये ये बड़ा कारनामा

गौरतलब हो कि हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने किसानों और आंदोलन का समर्थन किया है.

इन प्रमुख हस्तियों के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं. आइए एक देश के तौर पर हम एकजुट रहें.