महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर गुरुवार को आएंगे. उससे पहले ही जनता और राजनीतिक पार्टियों यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस बार सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथ लगेगी. नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे. इसी दिन जीत-हार का फैसला होगा. उससे पहले एग्जिट पोल पेश किए जाएंगे. एग्जिट पोल से एक अनुमान जनता को मिलेगा कि सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 3, 237 उम्मीदवार हैं. वहीं हरियाणा में 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एग्जिट पोल की लाइव कवरेज आप ABP न्यूज पर शाम 6 बजे से देख सकते हैं. ABP न्यूज पर आप महाराष्ट्र और हरियाणा की विधानसभा सीटों पर पूरे विशलेषण के साथ अनुमानित नतीजे देख सकते हैं.
यहां देखें एग्जिट पोल लाइव-
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए दम भर रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है. 288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है.