Maharashtra & Haryana Assembly Elections 2019 Aaj Tak Exit Poll Live Streaming: यहां देखें आज तक न्यूज का एग्जिट पोल
वोटिंग (Photo Credit- PTI)

महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया में बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं और आम जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने इन दिनों खूब पसीना बहाया. ताबड़तोड़ चुनाव-प्रचार, बड़े-बड़े वादे नेताओं ने जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. विधानसभा चुनाव के लिए दोनों राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर गुरुवार को आएंगे. उससे पहले ही जनता और राजनीतिक पार्टियों यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस बार सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथ लगेगी.

नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल पेश किए जाएंगे. एग्जिट पोल से जनता को एक अनुमान मिलेगा कि सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में कुल 3, 237 उम्मीदवार हैं. वहीं हरियाणा में 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एग्जिट पोल की लाइव कवरेज आप आज तक न्यूज चैनल पर शाम 6 बजे से देख सकते हैं. आजतक का एग्जिट पोल आप नीचे दिए लाइव वीडियो में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2019 TV9 Exit Poll Live Streaming: यहां देखें TV9 का एग्जिट पोल लाइव.

यहां देखें लाइव एग्जिट पोल-

महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए दम भर रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है. 288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. बता दें कि 2014 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था.  वहीं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी व शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद दोनों दलों ने गठबंधन किया और बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने.