महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की अटकलें, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की सिफारिश- रिपोर्ट
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के आने के करीब 19 दिन बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी भी सियासी घमासान शुरू है. अब तक इस तरह की चर्चा थी कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना सकती हैं. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मीडिया के हवाले से एक बड़ी खबर है. खबर है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शुरू इस खींचतान को देखते हुए वे खुश नहीं है. इसलिए उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लागू करने  को लेकर राष्ट्रपति को एक रपट भेजी है.

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने को लेकर दूरदर्शन की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट के अनुसार महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सिफारिश की है. वहीं मीडिया के हवाले से यह भी खबर है कि यदि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होता है तो शिवसेना इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेज, सस्पेंस के बीच लीलावती हॉस्पिटल में बीजेपी नेता आशीष शेलार ने संजय राउत से की मुलाकात

बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा के 288 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 105 सीटो तो शिवसेना 56, कांग्रेस 44 तो एनसीपी 54 सीटों पर चुनाव जीती थी. चुनाव के बाद लगा था कि गठबंधन के तहत बीजेपी-शिवसेना को बहुमत मिला है. दोनों पार्टिया मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना लेंगी लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर मन-मुटाव के बाद बात बिगड़ने पर दोनों सरकार नहीं बना सकी. जिसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल सरकार बनाने के लिए दावा छोड़ दिया. इसके बाद राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा लेकिन शिवसेना के पास भी बहुमत नही होने पर वह भी राज्य में सरकार बनाने के लिए असमर्थ हो गई.