महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सूबे में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी (BJP) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि बहुमत हासिल करने के बावजूद महाराष्ट्र में अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. 24 तारीख को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने 105 सीट हासिल किए थे. वहीं शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें प्राप्त की थी.
नतीजे घोषित होने के दौरान ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 50-50 फार्मूले पर सरकार बनाने की बात कही थी और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से लिखित में देने की मांग की थी. जिसपर बीजेपी राजी नहीं हुई.
Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari has invited the single largest party BJP to form the government pic.twitter.com/VnIXuzjr22
— ANI (@ANI) November 9, 2019
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए गए थे, लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई भी पार्टी या कोई गठबंधन सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आया है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद बोले संजय राउत- हम अगर चाहे तो सरकार बना सकते हैं, शिवसेना का सीएम हो सकता है
कोश्यारी ने अब बागडोर अपने हाथों में लेते हुए सरकार गठन की संभावनाएं तलाशने का निर्णय लिया है और उसी क्रम में उन्होंने 105 निर्वाचित विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से उसकी इच्छा और क्षमता के बारे में पूछा है.