Maharashtra Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 48 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है.
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 48 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने यह सूची महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर बनाई है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी भी सहयोगी हैं. कांग्रेस ने अपनी इस पहली सूची में कई प्रमुख नामों को जगह दी है. आइए, जानते हैं किन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों को टिकट मिला है:
पृथ्वीराज चव्हाण: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से मैदान में उतारा गया है. चव्हाण का राजनीति में लंबा अनुभव है और उन्हें इस सीट से जीत की उम्मीद है.
नितिन राउत: पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को एक बार फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से टिकट मिला है. वे पहले भी इस सीट से जीत चुके हैं और उनके समर्थक उन्हें मजबूत दावेदार मानते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दोनों बेटों को टिकट मिला है. धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट से, जबकि अमित विलासराव देशमुख को लातूर सिटी से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.
देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
विजय वडेट्टीवार: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वडेट्टीवार विपक्ष के प्रमुख चेहरे के रूप में उभर चुके हैं.
मुंबई में उम्मीदवारों की स्थिति
असलम आर शेख: मुंबई की मलाड वेस्ट सीट से असलम आर शेख को मैदान में उतारा गया है. शेख का क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और उन्हें पार्टी का महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता है.
ज्योति गायकवाड़: धारावी से कांग्रेस ने ज्योति गायकवाड़ को टिकट दिया है, जो पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ की बहन हैं.
कांग्रेस का महाविकास आघाड़ी गठबंधन शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के साथ चुनाव लड़ रहा है, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने भी अपनी-अपनी सूची जारी कर दी है, और अब तीनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.