Maharashtra Elections 2024: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ भतीजे युगेंद्र को उतारा
Sharad Pawar | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी (शरद पवार गुट) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 45 नाम शामिल हैं. इस सूची में बड़े नामों के साथ-साथ कई चौंकाने वाले फैसले भी सामने आए हैं. सबसे दिलचस्प फैसला बारामती सीट से आया है, जहां शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ उनके ही परिवार के सदस्य को मैदान में उतारा है.

Maharashtra Elections 2024: महायुति में बगावत; मुंबई NCP अध्यक्ष समीर भुजबल का इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान.

अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार

शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के खिलाफ बारामती सीट से युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा है. युगेंद्र पवार, शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. यह फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह परिवार के भीतर मतभेदों को उजागर करता है. युगेंद्र का नाम सामने आने से यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि बारामती सीट हमेशा से पवार परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है.

अजित पवार गुट के पास रहेगा NCP का सिंबल 'घड़ी' लेकिन डिस्क्लेमर के साथ; सुप्रीम कोर्ट का आदेश.

शरद पवार गुट की ओर से जयंत पाटिल ने इस सूची का ऐलान किया, जिसमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं:

कौन-कौन से उम्मीदवारों को मिला टिकट?

  • अनिल देशमुख - काटोल सीट
  • जयंत पाटिल - इस्लामपुर विधानसभा सीट
  • राजेश टोपे - घनसावंगी सीट
  • जितेंद्र आव्हाड - मुंब्रा सीट
  • बालासाहेब पाटिल - कराड नॉर्थ सीट
  • जयप्रकाश दांडेगांवकर - वास्मत सीट
  • शशिकांत शिंदे - कोरेगांव सीट
  • हर्षवर्धन पाटिल - इंदापुर सीट
  • गुलाबराव देवकर - जलगांव ग्रामीण सीट
  • भाग्यश्री अत्राम- अहेरी सीट
  • रोहित पवार- करजत जामखेड

गठबंधन और सीट शेयरिंग पर क्या बोले जयंत पाटिल?

सूची जारी करने के दौरान जयंत पाटिल ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों की घोषणा अगले 2 दिनों में की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय करेंगे. हमारे गठबंधन में 3-4 मुख्य पार्टियों के अलावा कई छोटी पार्टियां भी शामिल हैं, इसलिए सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय आना अभी बाकी है." अणुशक्तिनगर सीट (जो नवाब मलिक की सीट रही है) के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि यह हमारी परंपरागत सीट है, और हम कल तक यहां के उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे.