Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से चल रहा सियासी संकट अब ख़त्म हुआ. सीएम उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुख्यमंत्री बनाया. वहीं देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) अब से कुछ समय पहले जो सरकार में शामिल नहीं होने को लेकर ऐलान किया था. वे भी सरकार में शामिल हुए. इन दोनों नेताओं में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शामिल हुए है. राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलवाई है.
वहीं शपथ ग्रहण से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शिंदे ने अपनी ओर से कहा कि वह राज्य की प्रगति और विकास के लिए काम करेंगे, जो पिछली सरकार के पिछले 30 महीनों से व्यावहारिक रूप से रुका हुआ था और उन्होंने दोहराया कि वह बहासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के आदशरें का पालन करेंगे. उन्होंने अपनी संभावित सरकार का समर्थन करने के लिए भाजपा और फडणवीस को उनके बड़े दिल से धन्यवाद दिया. यह भी पढ़े: Maharashtra: नए सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम के ऐलान के बाद गोवा में जमकर थिरके बागी विधायक, देखें जश्न का वीडियो
एकनाथ शिंदे ने ली सीएम पद की शपथ:
Mumbai: Eknath Shinde takes oath as the Chief Minister of Maharashtra pic.twitter.com/F7GpqxGozq
— ANI (@ANI) June 30, 2022
देवेंद्र फडणवीस बनें डिप्टी सीएम:
Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as the Deputy Chief Minister of Maharashtra pic.twitter.com/UM5XmxBCPZ
— ANI (@ANI) June 30, 2022
अब तक दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ट्वीट किया है. फडणवीस ने लिखा, प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है. एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे.
प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.
एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे. https://t.co/uBp4yBsU5D
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022
बता दें कि इससे पहले, पिछले 9 दिनों में, विद्रोही खेमे ने बार-बार जोर देकर कहा था कि फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे, शिंदे उपमुख्यमंत्री होंगे, लेकिन नवीनतम घटनाक्रम ने सभी दावों पर विराम लगा दिया. (इनपुट एजेंसी के साथ)