Maharashtra Civic Bypoll Results 2020: नागपुर, नासिक, मालेगांव  महानगर पालिका उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज
वोटों की गिनती शुरू (Photo Credit-PTI)

मुंबई: नासिक महानगर पालिका (NMC), नागपुर महानगर पालिका (NMC) और मालेगांव महानगर पालिका के उपचुनाव के नतीजे आज 10 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है. तीनों महानगर पालिका में मतदान  9 जनवरी को हुआ था. नागपुर में, 2019 में बीजेपी नगरसेवक जगदीश ग्वालबंशी की मृत्यु के बाद नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के प्रभात 12-डी के लिए उपचुनाव हुआ. नागपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनावी मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार विक्रम ग्वालबंसी और कांग्रेस उम्मीदवार पंकज शुक्ला में सीधी टक्कर मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपचुनाव के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में निर्दलीय अशोक दोर्लिकर, भारिप बहुजन महासंघ के प्रफुल्ल गनवीर, AAP के आकाश कावले हैं.

नासिक महानगर पालिका में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, उम्मीदवार वार्ड 22 (ए) और 26 (ए) से चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान 9 जनवरी को हुए थे. वार्ड 22 से आठ उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वार्ड 26 में 6 उम्मीदवार हैं. नासिक में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने एनसीपी के उम्मीदवार जगदीश पवार को वार्ड 22 से उतारा है जबकि शिवसेना ने वार्ड 26 से मधुकर जाधव को उतारा. वार्ड नंबर 22 (ए) में, बीजेपी और एनसीपी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिलेगी.

मालेगांव महानगर पालिका उपचुनाव में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने मुस्ताक अहमद पर दाव लगाया है. जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार फारूक कुरैशी को मैदान में उतारा है. 2019 में जेडीएस नेता बुलंद इकबाल की मौत के बाद मालेगांव में यह मतदान हुआ है. तीनों महानगर पालिका के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.