बीजेपी नेता ने NCP चीफ शरद पवार की 'कोरोना वायरस’ से की तुलना, कहा- पूरे महाराष्ट्र को संक्रमित किया
एनसीपी नेता शरद पवार (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी के एक नेता ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर विवादित टिप्पणी की है. पार्टी के विधान परिषद सदस्य गोपीचंड पडलकर (Gopichand Padalkar) ने राज्य के वरिष्ठ नेता की कोरोना वायरस से तुलना की. हालांकि पडलकर के बचाव में खुद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) उतर आए है.

बीजेपी एमएलसी गोपीचंड पडलकर ने कहा “शरद पवार महाराष्ट्र के लिए कोरोनो वायरस हैं. वह कई वर्षों से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन उन्होंने केवल 'बहुजन' लोगों का उत्पीड़ित किया है. मुझे यकीन है कि वह भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे.” उनके इस बयान के बाद राज्य में बयानबाजी तेज हो गई है. लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को बीजेपी एमएलसी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने एनसीपी मुखिया और अनुभवी नेता शरद पवार पर जो टिप्पणी की वह समुचित नहीं है और भावनाओं में बहकर की गई थी.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने सोलापुर में कहा ‘‘मैंने पडलकर से बात की. मैंने उनसे कहा कि, हालांकि पवार साहब हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन वह हमारे दुश्मन नहीं हैं. मैंने उनसे कहा कि पवार साहब को भूल भी जाओ तो किसी भी वरिष्ठ नेता के खिलाफ ऐसी टिप्प्णी करना समुचित नहीं है.’’ दो साल पहले एनसीपी, बीजेपी से हाथ मिलाना चाहती थी: फडणवीस

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई अपना विरोध दर्ज कराना चाहता है तो उसके लिए उचित शब्दों का चयन और उपयोग करना चाहिए.’’ फडणवीस ने कहा कि पडलकर ने स्वीकार किया कि उन्होंने भावना में बहकर यह टिप्पणी की. पडलकर ने कहा है कि वह इसपर स्पष्टीकरण देंगे. फडणवीस ने माना कि सभी दलों के युवा नेताओं को बोलते वक्त संयम बरतना आवश्यक है. (एजेंसी इनपुट के साथ)