महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी कमर कस चुकी हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार का आज सुपर संडे हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी की आज दो रैलियां हैं. वहीं अमित शाह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं रविवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान 'मुंबई चालली बीजेपी सोबत' (मुंबई चली बीजेपी के साथ) का आगाज किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ओने ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा. जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. एनडीए के हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के आधार पर लोगों के बीच जाकर हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: ये मुद्दे बन सकते हैं बीजेपी की राह के रोड़े.
गृहमंत्री अमित शाह भी रविवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह सतारा, कोल्हापुर, पुणे में रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतरेंगे. राहुल मुंबई समेत कई इलाकों में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. राहुल लातूर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे चांदीवली और धारावी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
चुनाव प्रचार के इस सुपर संडे में पक्ष-विपक्ष के हमलों में भी तेजी दिखेगी. पीएम मोदी और अमित शाह जहां फडणवीस सरकार के पांच सालों के काम और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के आधार पर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे तो वहीं राहुल गांधी कुछ मुद्दों पर बीजेपी को घेरते नजर आएंगे. अनुमान है कि राहुल गांधी 'आरे' और पीएमसी बैंक के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला कर सकते हैं.