Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) को जोरदार झटका लगा है. दरअसल, पूर्व कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हालांकि नितेश राणे को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलेगा या नहीं. इस पर सस्पेंस बरकरार है. इससे पहले नारायण राणे बुधवार को कहा था कि उनके बेटे नितेश राणे आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कंकावली सीट (Kankavli Seat) से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया था कि उनके बेटे का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में होगा.
ज्ञात हो कि नितेश राणे ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से तत्कालीन बीजेपी विधायक प्रमोद जठार को हराकर चुनाव जीता था. उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने मंगलवार को 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम शामिल हैं, लेकिन हाई-प्रोफाइल चेहरे एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का नाम गायब हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अलीबाग से सामने आया अनोखा मामला, एक जैसे नाम के 5 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन.
Nitesh Rane, former Congress MLA and son of former CM Narayan Rane joins Bharatiya Janata Party (BJP). #MaharashtraAssemblyPolls (File pic) pic.twitter.com/CqmJVAZKUk
— ANI (@ANI) October 3, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक चरण में 21 अक्टूबर को होगी. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे.