महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अलीबाग से सामने आया अनोखा मामला, एक जैसे नाम के 5 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

Maharashtra Assembly Elections 2019:  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक चरण में 21 अक्टूबर को होगी. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. इस बीच, रायगड (Raigad) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, रायगड के अलीबाग विधानसभा क्षेत्र (Alibaug Assembly Constituency) में चुनाव लड़ने के लिए एक जैसे नाम वाले पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. अलीबाग सीट से वर्तमान विधायक और पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (PWP) के नेता सुभाष पाटिल ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा. इसके साथ ही सुभाष लक्ष्मण पाटिल, सुभाष जनार्दन पाटिल, सुभाष गंगाराम पाटिल और सुभाष दामोदर पाटिल नाम के चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए वर्तमान विधायक सुभाष पाटिल ने कहा कि यह उनके विरोधियों द्वारा एक गंदा खेल खेला जा रहा है जो उनकी जीत से डरते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे नाम वाले चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने कल अपना नामांकन दाखिल किया है और  मेरी जानकारी के अनुसार इसी नाम से और भी नामांकन दाखिल होंगे लेकिन मैं इस सब पर ध्यान नहीं देता. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, आदित्य ठाकरे वर्ली से होंगे मैदान में.

उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी भी पार्टी या किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन यह मेरे विरोधियों की एक चाल है जो मुझे जीतने से रोकना चाहते हैं. लेकिन इन सब से कुछ नहीं होगा क्योंकि मेरे वोटर्स मेरा चुनाव चिह्न जानते हैं और अपने कैंपेन के दौरान मैं इसके बारे में उन्हें जानकारी दूंगा.