Maharashtra Assembly Elections 2019: शिवसेना (Shiv Sena) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 70 शिवसेना नेताओं के नाम हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई (Mumbai) की वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपने बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को पार्टी का एबी फॉर्म (कैंडिडेट का पार्टी से पर्चा) सौंपा. आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा (Worli Assembly Constituency) से 3 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे.
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा. पहली लिस्ट के मुताबिक, राजेश क्षीरसागर कोल्हापुर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, देवेंद्र फडणवीस को नागपुर पश्चिम तो चंद्रकांत पाटिल को कोथुर्ड से दिया टिकट, खडसे का नाम नदारद.
देखें शिवसेना उम्मीदवारों की लिस्ट-
Shiv Sena Candidate List 2019 #MaharashtraAssemblyPolls @CMOMaharashtra #विधानसभाचुनाव2019 pic.twitter.com/4LyBRiMWW3
— Manoj Pandey (@PManoj222) October 1, 2019
उद्धव ने अपने बेटे आदित्य को सौंपा पार्टी का एबी फॉर्म-
Maharashtra: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray hands over the AB form (party's nomination of the candidate) to Aditya Thackeray. Aditya will file his nomination from the Worli Assembly constituency in Mumbai on 3rd October, for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/u4vN702VPi
— ANI (@ANI) October 1, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की गई थी और नामांकन प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू हो गई थी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.