महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, देखें किन-किन दिग्गजों को मिला मौका
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2019) में अधिक से अधिक सीटें जितने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटे हुए है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें महाराष्ट्र से 14 और हरियाणा से 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल है.

बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जबकि हरियाणा के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की थी. इसमें पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) समेत कुल 78 उम्मीदवारों का नाम शामिल है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर होने के मद्देनजर सभी दल गुरुवार शाम तक औपचारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे. जबकि चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. दोनों राज्यों में आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होगा. जबकि वोटो की गिनती 24 अक्टूबर को होगी और नतीजे भी तभी जारी किए जाएंगे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट-

उधर, महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में तीन सप्ताह से भी कम समय रह गया है. कांग्रेस बीजेपी से सत्ता हासिल करने की इच्छा तो जता रही है, मगर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक इन राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान को आगे नहीं बढ़ाया है.

यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए BSP ने उम्मीदवार तय किए

कांग्रेस के स्टार प्रचारक माने जाने वाले सभी प्रमुख चेहरे अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी तक महाराष्ट्र या हरियाणा में किसी भी रैली को संबोधित नहीं किया है. इन राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान राज्य के नेता ही संभाल रहे हैं. इन दोनों ही राज्यों में पार्टी के आंतरिक झगड़े सामने आए हैं.