भोपाल. मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिह ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' करार दिए जाने वाले बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद ही आयोग प्रज्ञा पर कार्रवाई का कोई निर्णय लेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. कांताराव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, "चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर रिपोर्ट मांगी। इसके लिए जिलाधिकारी आगर मालवा से शब्दश: ब्यौरा लेकर रिपोर्ट आयोग को भेजा गया है। इस पर आयोग को कार्रवाई का निर्णय लेना है।"
ज्ञात हो कि गुरुवार को आगर-मालवा में रोडशो करने पहुंचीं प्रज्ञा ने कहा था, "नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें। अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।" बाद में हालांकि प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।