महाराष्ट्र की राह पर चलेगी कमलनाथ सरकार, मंत्री ने दिया संकेत- मुसलमानों को मिल सकता है आरक्षण
मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

महाराष्ट्र में शिक्षा में मुसलमानों को 5 फीसदी कोटा देने की घोषणा के बाद अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी उसी राह पर चल पड़ी है. मध्यप्रदेश के मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा (Minister Hukum Singh Karada) ने कहा कि अल्पसंख्यकों को कोटा ( Muslims Quota) देने के बारे में हमारी सरकार तैयारी कर रही है. जिसे जल्दी आप सभी देखेंगे. उन्होंने यहां तक कह डाला कि आप देखेंगे कि महाराष्ट्र (Maharasthra) से बढ़कर हमारे राज्य में छूट मिलने वाली है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) ने शिक्षा में मुसलमानों को 5 फीसदी कोटा देने की घोषणा कर दिया है.

बता दें कि महाराष्ट्र (Mahrashtra) में महा विकास अघाड़ी की सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि मुसलमानों को शिक्षा में आरक्षण दिया जाएगा. ठाकरे सरकार ने अध्यादेश लाने का एलान किया है. विधानसभा से पारित होने के बाद महाराष्ट्र में सरकारी स्कूल और कॉलेज में मुस्लमानों को 5 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने जानकारी देते हुए कहा कि इसे जल्दी ही विधानसभा में इसे पेश किया जाएगा. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में मुसलमानों को सरकारी स्कूल-कॉलेज में मिलेगा 5% आरक्षण, बीजेपी का विरोध.

महाराष्ट्र में बीजेपी कर रही है विरोध...

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि संविधान में धर्म के आधार पर किसी को भी आरक्षण देने की कोई रचना नहीं है. पीएम मोदी ने आर्थिक रूप से दुर्बल को 10% आरक्षण दिया है. इसमें आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों और अन्य समाज को आरक्षण मिल सकता है. उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद इस प्रकार की घोषणा की गई है, इसलिए हम शिवसेना से यह जानना चाहते हैं कि जिस समय सरकार बनी तो किन-किन चीजों पर सेटिंग हुई, किन-किन चीजों पर मान्यता दी, शिवसेना ने अपनी विचारधारा को छोड़कर सरकार बनाने के लिए कौन-से मुद्दों पर समझौता किया?