भोपाल, 22 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार यानि आज गोपाष्टमी (Gopashtami) पर्व के शुवअवसर पर अपने घर पर गौ-पूजा की. सीएम चौहान ने इस दौरान ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'गाय हमारी श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं. अगर कुपोषण को दूर करना है तो गाय का दूध अमृत का काम करता है. हमने अति कुपोषित बच्चों को गाय का दूध देने की व्यवस्था की है. गाय का दूध अमृत है ये मैं नहीं विज्ञान भी कहता है.'
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में आयोजित 'गौ कैबिनेट' की पहली बैठक में हिस्सा में ली. बता दें कि राज्य सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले सीएम ने ट्वीट करते हुए बताया था कि प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौ कैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj निवास पर गोपाष्टमी के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रथम गोकैबिनेट की बैठक में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/AaZuFUqCD8
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 22, 2020
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में खूंखार बिल्ली का आतंक, दो नवजात बच्चों को किया घायल
गौरतलब है कि देश में गौ हत्या, गौ तस्करी सहित कई मामले गाय से जुड़े ऐसे आते रहें हैं जिन्हें लेकर जमकर राजनीति होती रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला गाय की सुरक्षा सहित उनसे जुड़ी तमाम चीजों के लिए कारगर साबित होता है या नहीं ये आने वाले वक्त में जरूर साफ हो जाएगा.