भोपाल. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतना भाजपा का लक्ष्य है, लिहाजा पार्टी आगामी चुनाव में उन लोगों को ही उम्मीदवार बनाएगी, जो चुनाव जीतने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी कई विधायकों के टिकट कटे हैं, इस बार भी कटेंगे.
पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा, "भाजपा अगला चुनाव जीतने के प्रयास कर रही है, इसके लिए कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं. यह पहली बार नहीं होगा, पहले भी टिकट कटे हैं, इस बार भी विधायकों के टिकट कटेंगे, मगर कितने विधायकों के टिकट कटेंगे, यह कहा नहीं जा सकता.
भाजपा कार्यालय में इन दिनों बैठकों का दौर जारी है, लगातार विधानसभा वार समीक्षा हो रही है। वहीं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा का क्रम जारी है. भाजपा हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है.