BJP Foundation Day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी 6 अप्रैल को कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी (Photo credit: PTI)

 BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान भाजपा के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन का मूलमंत्र बताएंगे. बताया जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से यह संबोधन सुबह 10:30 बजे से होगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.  भाजपा ने बूथ लेवल तक स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां की हैं, ताकि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन बूथ स्तर के कार्यकर्ता सुन सकें. यह भी पढ़े: बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर बोले जेपी नड्डा- पार्टी कार्यकर्ता एक समय के भोजन का करें त्याग

स्थापना दिवस के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यो को गिनाएंगे.उत्तर प्रदेश में इस वक्त पंचायत चुनाव की सरगर्मी है। ऐसे में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में खास तैयारियां की हैं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े से छोटे स्तर के नेता व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.