नई दिल्ली, 25 फरवरी 2021. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी हुई है. आम जनता को सरकार से काफी उम्मीदें हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल सहित एलपीजी (LPG Gas Cylinder Price) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर सियासी पारा भी देश का गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में आज फिर राजधानी दिल्ली में घेरलू एलपीजी के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद अब 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब 794 रुपये हो गई है जो कि पहले 769 रुपये थी. इसे लेकर कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में एलपीजी की बढ़ी कीमतों का विरोध किया है. सिलेंडर पर बैठकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और विनीत पुनिया ने मीडिया को संबोधित किया है.
बता दें कि मीडिया के संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और विनत पुनिया गैस सिलेंडर पर बैठे नजर आए. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए बढ़े. पेट्रोल और डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं. अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है. यह भी पढ़ें-LPG गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आप का केंद्र पर तंज, कहा-2024 से पहले देश मिट्टी के चूल्हों में लकड़ियां जला कर खाना बनाना शुरू करेगा
सिलेंडर पर बैठकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और विनीत पुनिया ने मीडिया को संबोधित किया-
Delhi: Congress' Supriya Shrinate and Vineet Punia sit on gas cylinders as they address the media over rise in fuel prices. pic.twitter.com/P0hQMGlgrP
— ANI (@ANI) February 25, 2021
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने तीसरी दफा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई हैं. पहले चार फरवरी को और 14 फरवरी को भी कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है.