लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagarh) में पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीधा हमला किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है. वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे को लूट रही है. मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं.
पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि, कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है. मोदी ने कहा कि मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं, ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है. क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है?. सोचिये अगर सरदार साहब न होते तो जूनागढ़ कहां होता.
मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।
कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #ModiOnceMore pic.twitter.com/E7pETITJOI
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
PM in Junagarh: In last 3-4 days you would've seen sacks full of cash of Congress leaders being found. It has not been even 6 months of govt in MP. Congress had turned Karnataka into their ATM now they've turned MP into ATM. Fate of Rajasthan & Chhattisgarh won't be any different pic.twitter.com/ROfts5iHxA
— ANI (@ANI) April 10, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है. कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ!. मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है.
जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया।
अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #ModiOnceMore pic.twitter.com/BJ0fIce9b2
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.