इस्लामाबाद: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) से महज एक दिन पहले पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बड़ा बयान दिया है. इमरान ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आम चुनाव फिर से जीतते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार की संभावना ज्यादा होगी.
विदेशी पत्रकारों के समूह से बात करते हुए इमरान खान ने कहा है कि अगर बीजेपी दोबारा चुनाव जीतती है तो भारत के साथ शांतिवार्ता को लेकर अच्छा होगा. खान ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो शायद यह मुमकिन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भारत के दक्षिणपंथियों के कारण चाहकर भी पाकिस्तान के साथ शांतिवार्ता नहीं कर पाएगी.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह बयान बालाकोट हवाई हमले और बाद में पाकिस्तान द्वारा की गयी बदले की कार्रवाई के करीब छह हफ्ते बाद आया है. खान ने कहा, "चुनाव से पहले दो नरेंद्र मोदी होंगे, एक चुनाव के पहले और एक बाद में." सीमा पर हालिया तनाव के बीच खान ने कहा कि वर्तमान हिंदू राष्ट्रवादी सरकार के सत्ता में लौटने पर बातचीत होने की अधिक संभावना है.
गौरतलब हो कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. और मतगणना 23 मई को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 97 सीटों पर 13 राज्यों की चुनाव होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके बाद चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे और पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होने वाला है.