
देश में आम चुनावों का बिगुल बज गया है और सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं. इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होगी तो वहीं 7वें फेज के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागु हो गई हैं. आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार न तो कोई नीतिगत निर्णय ले सकती है और न किसी नई परियोजना की घोषणा ही कर सकती है. वैसे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के लोकसभा चुनाव 2019 का कार्यक्रम घोषित करते ही तमाम सियासी दल भी एक्टिव हो गए हैं. सभी सियासी दल नए समीकरण बनाने में जुट गए हैं.
तकरीबन ढाई महीने तक चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया में वोटर्स के सामने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को दोबारा चुने या फिर किसी दूसरे किसी फ्रंट के नेता को चुनने का विकल्प को चुने. वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा ऐसे में इन 3 नेताओं की भूमिका बेहद अहम होगा. ये तीनों नेता किसी भी गठबंधन से जुड़े नहीं हैं मगर अपने राज्य में काफी मजबूत हैं.
केसीआर:
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को तेलंगाना की जनता का अच्छा समर्थन हासिल है. राज्य में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों मेa%2Fpolitics%2Floksabha-elections-2019-kcr-from-trs-naveen-patnaik-from-bjd-and-jaganmohan-reddy-from-ysr-congress-will-play-important-role-post-result-159469.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Floksabha-elections-2019-kcr-from-trs-naveen-patnaik-from-bjd-and-jaganmohan-reddy-from-ysr-congress-will-play-important-role-post-result-159469.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">