लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी की जीत के लिए अहम हैं ये 5 राज्य
2014 चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी (Photo:Getty Images)

Lok Sabha Elections 2019- लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है. देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में आम चुनाव होंगे, 23 मई को नतीजे आएंगे. एक ओर बीजेपी है जो पीएम मोदी की लोकप्रियता पर सवार हो कर दुबारा सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस है जिसके हाल ही में 3 राज्यों में मिली जीत के बाद हौसले बुलंद हैं. वैसे पिछले कुछ दिनों में सियासी समीकरणों में काफी बदलाव हुआ है और ऐसे में इन आम चुनावों में जनता किसे पसंद करती हैं इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है.

वैसे अगर बीजेपी और पीएम मोदी को सत्ता में वापसी करनी हैं तो उनके लिए 5 राज्य बेहद अहम है. बीजेपी को ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और कर्नाटक  में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

बिहार:

नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता पर काबिज होने में बिहार की अहम भूमिका रहेगी. पिछले आम चुनावों में इस राज्य ने NDA को 40 में से 31 सीट दी थी. इस बार भी बीजेपी को बिहार में बंपर सीट मिलने की उम्मीद हैं क्योंकि अब नीतीश कुमार की JDU भी उनके साथ हैं. वैसे RJD-कांग्रेस गठबंधन उनकी कड़ी टक्कर दे सकता हैं.

यह भी पढ़े: 2019 लोकसभा चुनाव हर बार से होगा काफी अलग, चुनाव आयोग ने बनाए ये नए नियम

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट हैं. 2014 में बीजेपी को यहां से 23 सीट मिली थी और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 42 सीट जीती थी. कांग्रेस 2 और एनसीपी 4 सीटों पर सिमट गई थी. मगर अब स्थिति थोड़ी अलग है. शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ है इससे विपक्ष के हौसले पस्त हुए हैं.

गुजरात:

गुजरात प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य हैं. गुजरात से पिछले चुनावों में बीजेपी को 26 में से 26 सीट मिली थी. इस बार भी उन्हें ये प्रदर्शन दोहराना होगा. वैसे, सूबे में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में मोदी-शाह की जोड़ी को कांग्रेस ने झटका दिया था. बीजेपी जो 150 सीट जीतने का दम भर रही थी वो केवल 99 सीट जीत सकी. कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 सीट अपने नाम की थी.

कर्नाटक:

बीजेपी का दक्षिण भारत में कर्नाटक में सबसे ज्यादा प्रभाव हैं. पिछले आम चुनावों में बीजेपी ने इस राज्य की 28 सीटों में से 17 सांसद जिते थे. इस बार हालांकि बीजेपी के सामने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की चुनौती होगी. हाल ही में राज्य की 3 लोकसभा सीट पर उप-चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 2 सीटें बीजेपी से छीनी थी.

ओडिशा:

बीजेपी की रणनीति में एक अहम राज्य है ओडिशा. ओडिशा में बीजेपी की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही हैं और पार्टी को लगता है कि वो सूबे की नवीन पटनायक सरकार को झटका दे सकती है. आम चुनावों के साथ वहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

बीजेपी आलाकमान को इन राज्यों में जीतने के लिए आक्रामक रणनीति बनानी होगी. कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दलों से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही हैं.