लोकसभा चुनाव 2019: एक्शन में स्टालिन, रणनीति बनाने को लेकर 11 मार्च को पार्टी नेताओं से करेंगे मीटिंग, BJP-AIADMK से है टक्कर
द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (Photo Credit-PTI)

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन आगामी लोकसभा चुनाव पर 11 मार्च को पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. द्रमुक महासचिव के. अनबझगन ने एक बयान में कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि सांसदों, विधायकों और जिला सचिवों की बैठक में आम चुनाव और उपचुनाव पर चर्चा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि द्रमुक ने इस बैठक से कुछ दिन पहले कांग्रेस समेत अपने आठ सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया था. द्रमुक 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं, जबकि पुडुचेरी में एक सीट है.

भाकपा, माकपा और वीसीके को दो - दो सीटें दी गई हैं. द्रमुक ने एमडीएमके, आईजेके, आईयूएमएल और केएमडीके को एक - एक सीट दी है.